Home » सेंट क्लॉडिन थेवने बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, सेंट एंथोनी ने जीता उद्घाटन मैच

सेंट क्लॉडिन थेवने बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, सेंट एंथोनी ने जीता उद्घाटन मैच

by pawan sharma

आगरा। सेंट एंथोनी जूनियर कॉलेज में शुक्रवार को सेंट क्लॉडिन थेवने बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा उपस्थित रहीं। उनके साथ कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर लूसी ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उसके पश्चात स्कूली छात्राओं ने आकर्षक पर डांस पेश किया और सभी की खेल शुभकामनाओं के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्य अतिथि क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी और लड़कियों को भी खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उद्घाटन मुकाबला सेंट एंथोनी जूनियर कॉलेज और शिमला के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। मगर सेंट एंथोनी जूनियर कॉलेज ने पहला मुकाबला अपना नाम किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बड़ी संख्या में छात्राएं व टीचर्स भी उपस्थित रहे जिन्होंने दोनों टीमों का अपनी तालियों के साथ उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में सात टीमें अपना प्रतिभाग कर रही है जिसमें सेंट एंथोनी जूनियर कॉलेज, सेंट जोसेफ, सेंट पैट्रिक शिमला, दिल्ली, अंबाला की टीमें है।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभा रावत, शैलेंद्र सोनी, कुलदीप सिंह, एसपी शर्मा, राजवीर सिंह, जितेंद्र, रीनेस मित्तल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहे। व्यवस्थाओं को रवि शर्मा, सोनल मित्तल, राहुल सक्सेना, परमजीत सिंह ने संभाला।

Related Articles

Leave a Comment