Home » आगरा का सदर बाज़ार बनेगा मॉडर्न मार्केट, डेवलपमेंट प्लान जल्द होगा तैयार

आगरा का सदर बाज़ार बनेगा मॉडर्न मार्केट, डेवलपमेंट प्लान जल्द होगा तैयार

by admin
Sadar Bazaar of Agra will become modern market, development plan will be ready soon

Agra. मॉडर्न मार्केट के रूप में डेवलप होगा सदर बाजार, इसके लिए डेवलपमेंट का प्लान तैयार किया जा रहा है जिससे सदर बाजार एक बेहतर मॉर्डन व व्यस्थित बाजार के रूप में विकसित हो सके, यह कहना है सीईओ ज्योति कपूर का।

मंगलवार को छावनी परिषद की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें नवनियुक्त पीसीबी प्रेसिडेंट कंटोनमेंट बोर्ड और आर्मी स्टेशन कमांडर आगरा पीके सिंह, परिषद के अधिकारी व बोर्ड के चुने हुए मेम्बर मौजूद रहे। नवनियुक्त कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया और फिर उसके बाद उन्हें बोर्ड के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। बैठक में छावनी क्षेत्र के विकास कार्य कराए जाने और सदर बाजार को मॉडर्न बाजार के रूप में विकसित करने, रेवेन्यू को जनरेट करने के लिए के लिए चर्चा की गई।

बैठक में छावनी क्षेत्र की सीवरेज समस्या पर खुलकर बात की गई जिससे क्षेत्र की सीवर समस्या का समाधान हो सके तो वही पार्किंग के ठेके को लेकर भी चर्चा हुई जिससे पार्किंग के ठेके को उठाया जा सके। सीईओ ज्योति कपूर का कहना था कि इस समय छावनी परिषद बजट की क्राइसिस से जूझ रहा है इसीलिए रेवेन्यू जनरेट करना प्राथमिकता है। हाल ही में सेंट्रल से जो ग्रांट मिली हुई है उसके तहत किन किन क्षेत्रों में क्या-क्या विकास कार्य होने हैं इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है जिससे उन क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जा सकें।

ज्योति कपूर ने बताया कि बैठक के दौरान बोर्ड ने क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर कुछ दिशा निर्देश दिए हैं जिसके तहत कार्यों को धरातल पर लाया जाएगा। सदर बाजार को मॉडर्न बाजार के रूप में विकसित करने के लिए जल्द ही डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाएगा।

Related Articles