आगरा। ग्रामीण काले झंडे लेकर मुर्दाबाद के नारों के साथ सड़क पर एससी आयोग अध्यक्ष और सांसद कठेरिया का इंतजार कर रहे थे वहीं काले झंडे दिखाकर विरोध होने की सूचना मिलने पर रविवार को सांसद ने जमाल नगर भेंस पहुचने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया जबकि कारण यह बताया गया कि व्यस्तता के चलते कार्यक्रम निरस्त किया गया।
एससी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया का रविवार को एत्मादपुर व खंदौली विकास खंड के तेरह गावों में भ्रमण करने का कार्यक्रम था जिसमें एत्मादपुर विकास खंड के गांव जमाल नगर भेंस में सांय 5.30 बजे पहुचने का समय था। लेकिन जमाल नगर भेंस में सांसद जी को काले झंडे दिखाकर उनके कारनामों का विरोध होने की जानकारी होने पर सांसद जी ने जमाल नगर भेंस जाने की बजाय बरहन से ही आगरा वापस चले गये।
बता दें कि जमाल नगर भेंस निवासी अशोक यादव पुत्र पोप सिंह यादव ने मुख्य मंत्री को शिकायती पत्र भेंज कर सांसद द्वारा एसडीएम एत्मादपुर के न्यायालय में विचाराधीन कुड़ा बंदी के मुकदमे में सासंद प्रतिनिधि टीकम सिंह तौमर जो कि मुकदमे में पक्षकार है, को नाजायज लाभ पहुंचाने के लिये एसडीएम व लेखपाल से कहकर मुकदमे में कार्यवाही न होने देने की शिकायत की है। शिकायत की प्रति जिलाधिकारी को भी भेजी गई है।
बताया गया है कि सांसद द्वारा न्याय व्यवस्था में हस्तक्षेप करने एंव अधिकारियों पर नाजायज दबाव बनाने के विरोध में रविवार को जमाल नगर भेंस पहुंचने पर सांसद का पीडित अशोक यादव द्वारा काले झंडे दिखकर विरोध होना था जिसकी जानकारी किसी तरह सांसद को मिलने पर जमाल नगर भेंस जाने का कार्यक्रम रदद कर दिया गया और सांसद जी बरहन से जमाल नगर भेंस जाने के बजाय शिवालय टेहू से सीधे इटावा चले गये।
वही इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि एत्मादपुर टीकम सिंह तोमर ने बताया कि मंत्री जी को इटावा जाना था। इस वजह से शिवालय टेहू के बाद का भ्रमण निरस्त कर दिया गया।
वहीं रविवार को एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया ने क्षेत्र का दौरा किया जगह जगह ग्रामीणों की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया। क्षेत्र में मृतक परिवारों को मिल शोक व्यक्त किया। इस दौरान तहसील स्तरीय अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर, टीकम सिंह तोमर, सहित अन्य उपस्तिथ रहे।