Home » धारदार हथियार से महिला की निर्मम हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

धारदार हथियार से महिला की निर्मम हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

by admin
Ruthless killing of woman with sharp weapon, family members created chaos, police investigation

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव रुदमुली में घर में चारपाई पर सो रही महिला की अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार कुल्हाड़ी से सिर में मार कर हत्या कर दी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मिथिलेश पत्नी राकेश उम्र करीब 55 वर्ष निवासी रुदमुली थाना बाह के घर के बाहर सोमवार रात को समरसेबल पंप के लिए बोरिंग खुदाई कार्य चल रहा था। घर में साथ ही पुत्र जीतू और पुत्र प्रांशु भदोरिया घर में मौजूद थे। पुत्र प्रांशु परिजनों के मुताबिक रात भर चले बोरिंग कार्य पूरा होने के बाद सुबह करीब 3:30 बजे सभी लोग सोने चले गए। मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे गांव के प्रधान वोट मांगने के लिए घर पहुंचे तो देखा मां मिथिलेश देवी खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी थी। अज्ञात लोगों द्वारा चारपाई पर सो रही महिला के सिर में धारदार हथियार कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। धारदार हथियार से महिला की हुई हत्या को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात लोगों द्वारा महिला की हत्या को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर पर महिला की हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles