Agra I कमिश्नरेट आगरा में हनी ट्रैप के मामले बड़ी तेजी से सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कमिश्नरेट आगरा के सदर थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। दरअसल आपको बताते चलें सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रवीण कुमार की मां गंगा देवी की अगर बात मानी जाए तो प्रवीण की मुलाकात कुछ समय पर पिंकी गौतम नमक युवती से हुई। जिसने नौकरी छूटने की मजबूरी बताते हुए मदद मांगी। प्रवीण ने उसे नौकरी दिलवाई और दोनों के धीरे.धीरे दोस्ती के संबंध हो गए। पीड़ित की मां गंगा देवी का आरोप है कि पिंकी गौतम नामक युवती ने प्रवीण से पांच लाख रुपए नगद, एक्टिवा, इनवर्टर और आईफोन ले लिया और जब पीड़ित ने अपने सामान वापसी की मांग की तो पिंकी गौतम और उसके गैंग में शामिल पांच युवकों ने तरह.तरह की धमकियां दी और एक झूठी तहरीर देकर प्रवीण को फसाने का जाल बुना। इस मामले से सकते में आए प्रवीण ने पूरा घटनाक्रम अपने परिवार के लोगों को बताया। परिवार के लोगों ने थाना सदर पुलिस से शरण ली। पुलिस की जांच में स्पष्ट हो गया कि पिंकी गौतम ने हनी ट्रैप करके युवक से लाखों रुपए की वसूली की है। सामान खरीदा है। पीड़ित की तहरीर पर पिंकी गौतम सहित गैंग के 6 सदस्यों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ थाना सदर पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
आगरा में फिर हनी ट्रैप का शिकार हुआ युवक, युवती ने गैंग के साथ मिलकर लाखों ठगे
by pawan sharma
written by pawan sharma
101