Home » मजदूर हित में लिए गए योगी सरकार के फैसले का ग्रामीण मजदूर संगठन ने किया स्वागत

मजदूर हित में लिए गए योगी सरकार के फैसले का ग्रामीण मजदूर संगठन ने किया स्वागत

by admin

आगरा। असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों और दिहाड़ी मजदूरों को सरकारी अनाज योजना में शामिल करने की घोषण से उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन काफी ख़ुश है। संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने इस घोषणा का स्वगात किया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। तुलाराम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना से निपटने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की है उसमें सभी मजदूरों से सहयोग करने की अपील है।

संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूर पहले मंदी और अब कोरोना से प्रभावित है। सभी लोग घरों में कैद हैं। मजदूरो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में मजदूरों को सरकारी अनाज योजना में शामिल करके ऐसे मजदूरों को लाभांवित किया है।

तुलाराम शर्मा का कहना है कि प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की संख्या करोड़ो में है। जैसे – ईट भट्टा, श्रमिक लेबर चैको पर कार्य की तलाश में जो मजदूर आते हैं, कृषि मजदूर जो गांवों में ही रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, ऐसे मजदूरों को भी राशन वितरण प्रणाली से जोड़ा जाए तथा कम से कम 5000रू उनके खाते में आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाए। तुलाराम शर्मा ने उनके बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मांग की है कि कार्यस्थल पर गांव स्तर पर, वार्ड स्तर पर बाल श्रमिक शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जाए जिससे उनको शिक्षा के प्रति न्याय मिल सके, श्रमिकों के बच्चों के लिए कौशल विकास केन्द्र स्थापित किए जाए जिससे बच्चें भी रोजगार की मुख्यधारा से जुड़ सके।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने ग्रामीण मजदूर व निर्माण मजदूरों के सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों से अपील की है कि कोरोना के चलते सतर्कता बरतें और प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं।

Related Articles