Home » सुल्तानगंज पुलिया पर मंदिर तोड़े जाने पर बवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री भी कूदे मैदान में, दिया ये अल्टीमेटम

सुल्तानगंज पुलिया पर मंदिर तोड़े जाने पर बवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री भी कूदे मैदान में, दिया ये अल्टीमेटम

by admin
Ruckus over the demolition of the temple on Sultanganj culvert, BJP state minister also jumped in the field, gave this ultimatum

Agra. सुलतानगंज की पुलिया पर मंदिर तोड़े जाने का मामला तेजी के साथ तूल पकड़ता जा रहा है। बीती रात हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर प्रदर्शन किया था और हिदायत दी थी कि अगर मंदिर तोड़ा गया तो हिंदूवादी सड़कों पर उतरेंगे। अब भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे का बयान भी इस मामले में सामने आया है। जिसने इस मामले को और ज्यादा तूल दे दिया है। भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे का कहना है कि राष्ट्र विरोधी ताकते और प्रशासन ने रचे षड्यंत्र के तहत मंदिर को तोड़ा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ऐसा नहीं चलेगा। यह डबल इंजन की सरकार है। इस सरकार में सनातन धर्म का पूरा सम्मान किया जाता है लेकिन कुछ राष्ट्र विरोधी ताकते और ओछी मानसिकता के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया।

भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने कहा है कि चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। सभी तरह के नए कामों पर रोक लगा दी गई है। अगर मंदिर अवैध निर्माण था तो अधिसूचना जारी होने से पहले स्थानीय प्रशासन को यह कार्रवाई करानी थी लेकिन अधिसूचना जारी होने के बाद यह कैसे हो गया, यह बड़ा सवाल है? इस पूरे मामले को लेकर शासन से लेकर चुनाव आयोग तक अधिकारियों की शिकायत की जाएगी।

Ruckus over the demolition of the temple on Sultanganj culvert, BJP state minister also jumped in the field, gave this ultimatum

भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिसने सनातन धर्म का अनादर किया है, जिसने भी मंदिर तोड़ा है, उन अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी जिससे भविष्य में इस तरह की गलतियां न दोहराई जा सके।

हिंदूवादी संगठन ने दिया अल्टीमेटम

इस पूरे मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन भी दिखाएं बनाए हुए हैं। हिंदूवादी संगठनों ने ऐलान किया है कि अगर आज शाम से तोड़े गए मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इतना ही नहीं आगरा कॉलेज के बाहर बनी मजार को भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Related Articles