Home » रुनकता में बवाल : हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने दो घरों को किया आग के हवाले, चौकी इंचार्ज निलंबित

रुनकता में बवाल : हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने दो घरों को किया आग के हवाले, चौकी इंचार्ज निलंबित

by admin
Ruckus in Runkta: Hindu activists set fire to two houses, outpost in-charge suspended

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता में हिंदू वादियों ने जमकर हंगामा काटा। बवाल के दौरान एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने विशेष समुदाय के लोगों के दो घरों में आग लगा दी। इस दौरान घर में जमकर तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर एसएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। बस्ती में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसएसपी आगरा ने लापरवाही पाए जाने पर लगता चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि 4 दिन पहले रुनकता क्षेत्र से एक विशेष समुदाय का युवक युवती को अपने साथ ले गया था। कल पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था। युवक के न पकड़े जाने से हिंदूवादी कार्यकर्ताओं में आक्रोश था। आज सुबह अचानक बड़ी संख्या में कुछ अराजक तत्व विशेष समुदाय के लोगों के घर पहुंचे। उन्होंने दो घरों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान घर में जमकर तोड़फोड़ भी की गई।

Ruckus in Runkta: Hindu activists set fire to two houses, outpost in-charge suspended

बवाल और आगजनी की सूचना मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले कई लोगों के हिरासत में ले लिया है। वहीं लापरवाही पाए जाने पर रुनकता चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा बलवान सिंह के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles