आगरा। उत्तर प्रदेश शासन 20 दिसंबर से घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनाने की व्यवस्था शुरू किए जाने के संकेत दे चुकी है। इसके लिए आगरा में भी कवायद शुरू कर दी गई है। लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने वाले सॉफ्टवेयर में भी अपडेट आ गया है जिसको लेकर आरटीओ आगरा ने नई साल से घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने का दावा किया है।
हालांकि आरटीओ प्रशासन प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस बाबत परिवहन मुख्यालय से अभी तक उनके पास कोई आदेश नहीं आया है लेकिन सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है जिसे ध्यान में रखते हुए जनवरी माह में घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा पर काम किया जा रहा है इसके चलते प्रतिदिन बनाए जाने वाले लाइसेंस का स्लॉट भी कम किया जा रहा है।
बताते चलें कि अभी तक आरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 300 से अधिक आवेदन होते थे लेकिन अब घर बैठे लर्निंग लाइसेंस की सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के लिए आरटीओ आगरा में प्रतिदिन सिर्फ 102 लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम किया जाएगा। आरटीओ आगरा को अभी शासन के आदेश का इंतजार है।