Home » आरपीएफ की महिला विंग बड़ी संख्या में तैयार कर रही हैं मास्क, देखें वीडियो

आरपीएफ की महिला विंग बड़ी संख्या में तैयार कर रही हैं मास्क, देखें वीडियो

by admin

आगरा। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। पूरा देश इस समय बंद है। लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों को मास्क की जरूरत पड़ रही है। देखा जा रहा है मेडिकल स्टोर और दवाई विक्रेताओं ने मास्क की कालाबाजारी भी शुरू कर दी है। मास्क खरीदने वाले लोगों की जेब पर ज्यादा असर ना जाए। इसके लिए आगरा कैंट आरपीएफ ने एक बड़ी पहल की है। आरपीएफ आगरा कैंट की महिला विंग इन दिनों बड़ी संख्या में मास्क तैयार कर रही हैं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ कार्यालय पर मास्क तैयार किया जा रहा है।

थाने पर मौजूद महिला विंग की सिपाही बताती हैं कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क वितरण के लिए अब आरपीएफ पुलिस की महिला विंग थाने पर ही मास्क तैयार कर रही है।

हालांकि यह पहली बार हुआ है कि जब पुलिस समाज सेवा के कार्य में आगे आई है। लॉकडाउन के वक्त चाहे मामला गरीब, निराश्रित, बेसहारा लोगों को भोजन वितरण का हो या फिर शहर वासियों के लिए मास्क वितरण का मामला। सिविल पुलिस के अलावा आरपीएफ, जीआरपी भी इस मामले में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

आरपीएफ आगरा कैंट पुलिस का दावा है कि बड़ी संख्या में मास्क को तैयार करा कर उन लोगों को वितरण किया जाएगा जो मास्क खरीदने से अछूते रह गए और लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा।

आरपीएफ के अलावा जीआरपी और सिविल पुलिस भी देश में लॉकडाउन के वक्त सेवा भाव के कार्य से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इस आपदा में कहीं किसी को कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए समय समय पर भोजन वितरण और सैनिटाइजिंग की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

Related Articles