Home » आगरा के इन तीन एपीसेंटर पर कोविड-19 का ज्यादा खतरा, जांच के लिए लिए जाएंगे मैसिव कलेक्शन

आगरा के इन तीन एपीसेंटर पर कोविड-19 का ज्यादा खतरा, जांच के लिए लिए जाएंगे मैसिव कलेक्शन

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मंगलवार को डीएम आगरा ने शहर के हॉट सेंटर का निरीक्षण किया। बीते दिन सोमवार को कई क्षेत्रों को सील करने के बाद आज सुबह 10 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आने के बाद डीएम ने 22 क्षेत्र रेड जोन घोषित कर दिए हैं। इन सभी क्षेत्रों में जहां लॉक डॉन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है तो वही बैरिकेडिंग कर किसी भी तरह की आवाजाही पूर्ण प्रतिबंधित कर दी गई है।

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए डीएम आगरा पीएन सिंह ने बताया कि इस समय आगरा में कोरोना संक्रमित के 55 मामले हैं जबकि अन्य 8 मामलों में मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 55 मामलों पर नजर डालते हुए डीएम ने आगरा में कई स्थानों को मुख्यतः हाई अलर्ट बताया है जिसमें निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमाती जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है, दूसरा नामनेर स्थित एसआर हॉस्पिटल और भगवान टॉकीज स्थित पारस हॉस्पिटल है। ये जगह कोविड-19 के लिहाज से खतरनाक है। इसके अलावा 25 एपीसेंटर हैं वहां पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गयी है।

आगरा डीएम ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इन तीन एपीसेंटर पर बड़ी संख्या में लोगों के सैंपल की जांच की जाएगी, जो संदिग्ध नजर आएगा उसे क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। हम ऐसी सभी लोगों की सूची तैयार करेंगे। भविष्य में अगर कोरोना संक्रमित का कोई नया केस आता है और वह इस सूची में शामिल होता है तो उस पर हम अच्छा होमवर्क कर सकेंगे लेकिन यदि इस सूची से अलग केस आता है तो यह चिंता की बात होगी।

वहीं इस मौके पर मौजूद आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि हमने पुलिस खुफिया विभाग की सहायता से आगरा में लगभग 109 जमातियों को चिन्हित किया है जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था। इनमें से 38 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें इलाज के लिए एसएन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।

Related Articles