Home » फोटोस्टेट की दुकान पर आरपीएफ़ ने मारा छापा, अवैध ई-टिकटों के साथ दलाल गिरफ़्तार

फोटोस्टेट की दुकान पर आरपीएफ़ ने मारा छापा, अवैध ई-टिकटों के साथ दलाल गिरफ़्तार

by admin

आगरा कैंट स्टेशन पर दलालों के कॉकस को खत्म करने के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ आगरा प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर त्योहारी सीजन में ” E- टिकट के अवैध कारोबार को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सी0पी0डी0एस0 टीम आगरा व आरपीएफ आगरा कैंट ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आगरा में अंजली फ़ोटो स्टेट पर छापा मारकर कार्यवाही को अंजाम दिया और अवैध टिकट दलाल को मय ई-टिकट व कंप्यूटर उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। टीम ने टिकट दलाल से 6 अवैध टिकट जिनकी कीमत 2801 रुपये है बरामद की है। आरपीएफ़ टीम ने पकड़े गए दलाल के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही कर दी है।

पकड़े गए अभियुक्त का नाम तरुण शर्मा पुत्र कस्तूरीलाल शर्मा, 29 सोरों कटरा, शाहगंज, आगरा उत्तर प्रदेश का निवासी है जो अंजली फ़ोटो स्टेट की दुकान संचालित करता है। यहीं से E-टिकट का अवैध कारोबार चलाता है। इस कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के पास से पीएनआर नंबर 220 – 2791953 एक्स AGC से NDLS यात्रा की तारीख 22.10.2019 कीमत 365/- सामान्य टिकट, पीएनआर नंबर 210-0682832 ex MTJ से AKV 22.12.2019, कीमत 462/- दोनो की कुल कीमत रू 827 रुपये है।

इतना ही नही पूर्व की यात्रा के 04 टिकट भी मिली है जिनका पीएनआर नंबर 252-9845587 कीमत ₹107, पीएनआर नंबर 220-1875120 कीमत 1105, पीएनआर नंबर 253-0264606 कीमत ₹172, पीएनआर नंबर 240-0883319 कीमत 590 रुपये है। उपरोक्त सभी छः टिकटों की कुल कीमत 2801/ रू है। इसके अतिरिक्त आरोपी के पास से एक मोबाइल, 2200/रू नगद, 1 मॉनिटर, 1सीपीयू, 1 प्रिंटर भी बरामद हुआ।

टीम ने आरोपी के विरुद्ध पोस्ट हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 3361/19 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कर दी है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment