आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ का हेड कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आरपीएफ में भी हड़कंप मचा हुआ है। हेड कॉन्स्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर जिला अस्पताल की मेडिकल टीम ने हेड कॉन्स्टेबल और
उनके साथ बैरक में रहने वाले सभी जवानों को क्वारंटीन किया है, साथ ही बैरक व उनके साथ काम करने वालों के कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
आरपीएफ कमांडेंट पी के पांडेय का कहना है कि हेड कॉन्स्टेबल को तेज बुखार आने और तबियत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट हुआ जो पॉजिटिव आया है। हेड कॉन्स्टेबल के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर एतिहातन बरती जा रही है। हेड कॉन्स्टेबल के साथ बैरक में रहने वाले जवानों को क्वारंटीन किया गया है और बैरक को सेनिटाइज किया जा रहा है।
आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल इस समय आगरा फोर्ट पर तैनात था और स्टेशन पर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनो को लेकर आगरा फोर्ट स्टेशन पर ड्यूटी पर था। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर का यह कोरोना पॉजिटिव कैसे हुआ, क्योंकि इनका घर इटावा की ओर है और हेड कॉन्स्टेबल यहीं रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा था।