Home » पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले गाइडों के बैठने की सुविधा के लिए यह जगह की गयी चिन्हित

पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले गाइडों के बैठने की सुविधा के लिए यह जगह की गयी चिन्हित

by admin

Agra. ताजमहल का दीदार करने के लिए प्रतिदिन हजारों देशी-विदेशी सैलानी आगरा आते हैं और ताजमहल का दीदार भी करते है। इन देसी विदेशी सैलानियों को ऐतिहासिक स्मारक का भ्रमण गाइड ही कराते हैं और उसके इतिहास की जानकारी भी देते हैं लेकिन इन गाइडों के लिए ही कोई उचित और प्रॉपर स्थान नहीं है जिससे सभी गाइड वहां बैठ सके और वहां से अपने कार्य को सुचारू रूप से चला सके।

यह समस्या विगत कई सालों से बनी हुई थी लेकिन अब इस समस्या भी समाधान प्रशासन करने जा रहा है। आज पर्यटन विभाग एएसआई, पर्यटन पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग पहुंचे। इस पार्किंग का सभी ने मिलकर भ्रमण किया और फिर गाइडों के बैठने के लिए एक उचित और प्रॉपर स्थान तय किया जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई।

आपको बताते चलें कि ताजमहल पर एप्रूव्ड गाइड की संख्या अच्छी खासी है। गाइडों के लिए कोई ऐसा स्थान नहीं है जहां से देसी विदेशी सैलानी ताजमहल भ्रमण कराने के लिए इनको हायर कर सके। ऐसे में इन सभी गाइडों को शिल्पग्राम या फिर पश्चिमी गेट की पार्किंग में खड़े होकर ही अपने गाइडिंग के कार्य को अंजाम देना पड़ता है। ऐसे में यह लोग भी अनअप्रूव्ड या फिर होकर की श्रेणी में आ जाते हैं। इस समस्या से यह सभी गाइड कई बार टूरिज्म और जिला प्रशासन को अवगत करा चुके हैं।

गाइडों की यह समस्या दूर हो सके इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पर्यटन पुलिस के साथ मिलकर पश्चिमी गेट की पार्किंग का दौरा किया। वहां पर गाइडों के बैठने के लिए स्थान का चयन भी किया। उस स्थान पर कैनोपी लगाई जाएगी जहां गाइड बैठ सकेंगे और वहीं से अपने इस व्यवसाय को भी अंजाम दे पाएंगे। गाइडों के लिए एक सुरक्षित जगह तय हो जाने से सभी गाइड उत्साहित भी नजर आ रहे हैं।

मौके पर मौजूद सीओ ताज सुरक्षा ने बताया कि आज सभी विभागों के साथ मिलकर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया है। यहां पर गाइडों के बैठने की व्यवस्था हेतु स्थान का चयन हुआ है और कैनोपी भी लगाई गई है जिससे गाइड अपना व्यवसाय यहां से चला सके। साथ ही अन्य जो भी उनकी समस्याएं हैं उनके समाधान का भी प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment