Home » सीएम योगी ने किया ‘गंगा-यमुना’ मेट्रो टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ

सीएम योगी ने किया ‘गंगा-यमुना’ मेट्रो टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ

by admin

Agra. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेट्रो टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया है। मुख्यमंत्री लगभग 2 बजे कार्यक्रम स्थल पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने बटन दबाकर मेट्रो के टनल निर्माण कार्य की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन पर्यावरण के उन सभी मानकों को पूरा करते हुए समय से मेट्रो के कार्य को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है और इसी के साथ आगे बढ़ रहा है।

दो अंडरग्राउंड टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि आज यहां गंगा और यमुना दो अंडरग्राउंड टनल निर्माण के कार्य का शुभारंभ हुआ है। यह कार्य उन सभी मानकों को पूरा करके किया जाएगा जिससे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान न हो, साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश में हम पहले से ही लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो सेवाओं का संचालन कर रहे हैं। जल्द ही आगरा में भी मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी। शहर के विकास के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन बेहद जरूरी है। इससे विकास और रोजगार के अवसर सृजन होते है। यहां के जनप्रतिनिधि गण लंबे समय से इसकी मांग भी करते रहे हैं।

दिसंबर 2023 लक्ष्य

सीएम योगी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि दिसंबर 2023 तक हम लोग लगभग 6 किलोमीटर के कॉरिडोर के कार्य को पूरा कर लेंगे। दो कोरिडोर विकसित करने के लिए पहले से ही इसकी स्वीकृति दी गई है जो लगभग 29 किलोमीटर लंबा है। कोरिडोर का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करते हुए मेट्रो के कार्य को किया जा रहा है। आने वाले समय में आगरा मेट्रो सिटी के रूप में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पर्यावरण के सभी मानकों को पूरा करते हुए यहां के नागरिकों को आने वाले पर्यटकों को उपलब्ध कराने में सफल होगा।

जी-20 को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। उनका कहना था कि आगरा और ब्रज अतिथि सत्कार के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत की तो परंपरा है अतिथि देवो भव:। जी20 समिट में भाग लेने के लिए आगरा आने वाले विदेशी मेहमानों के अतिथि सत्कार के लिए आगरा और शहर वासी पलके बिछा कर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जी-20 रूट से होकर वह आए हैं और तैयारियों का जायजा भी उन्होंने लिया है। जी20 दुनिया के 20 प्रतिष्ठित देशों का एक समूह है। जो समूह में शामिल देशों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर कार्य करता है। जी-20 की अध्यक्षता करने का सौभाग्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को प्राप्त हुआ है। आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में उपलब्धि भारत के लिए वैश्विक मंच पर अपने सामर्थ्य को अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने का एक अवसर प्राप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा में भी जी-20 समिट की बैठक होनी है जो 3 दिनों तक चलेगी। 11, 12 और 13 फरवरी को यहां पर आयोजित होगी फिर अगस्त माह में आगरा में दोबारा से समिट की बैठक होनी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लगभग 11 जी-20 की बैठक यानी कॉन्फ्रेंस होनी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पूरी तरह तैयार हैं। आगरा आने वाले विदेशी मेहमान अतिथि सत्कार और भारतीय संस्कृति से रूबरू हों ऐसी ही सभी से आशा है।

Related Articles

Leave a Comment