Home » भेष बदलकर ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने लूटी फॉर्च्यूनर गाड़ी, स्पीड कंट्रोल के जाल में फंसे, हुए गिरफ़्तार

भेष बदलकर ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने लूटी फॉर्च्यूनर गाड़ी, स्पीड कंट्रोल के जाल में फंसे, हुए गिरफ़्तार

by admin
Robbers posing as customers robbed Fortuner car, caught in speed control trap, got arrested

आगरा। दो लुटेरे ग्राहक बनकर एक मोटर्स की दुकान पर पहुंचे। दोनों ने भेष बदल रखा था। उन्होंने फॉर्च्यूनर गाड़ी दिखाने को कहा, एक गाड़ी पसंद कर ली। दोनों टेस्ट ड्राइव के लिए निकले, रामबाग हाईवे की तरफ निकलते ही लुटेरों ने गाड़ी में मौजूद कर्मचारी को धक्का देकर नीचे फेंक दिया और गाड़ी लेकर भाग निकले। कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 1 घंटे के अंदर की गाड़ी सहित लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अंतर्गत गांधीनगर की है। यहां पेट्रोल पंप के पास स्थित सिंधी मोटर्स पर शुक्रवार की शाम लगभग 5:30 बजे दो ग्राहक पहुंचे, उन्होंने पगड़ी पहन कर अपना भेष बदल रखा था। एक गाड़ी पसंद कर, उसका 4 लाख में सौदा तय किया। उसके बाद उन्होंने टेस्ट ड्राइव करने के लिए कहा तो कर्मचारी शफीक को साथ लेकर दोनों टेस्ट ड्राइव से निकले। गाड़ी को हाईवे पर रामबाग की ओर ले गए, फ्लाईओवर पार करते ही उन्होंने गाड़ी रोककर कर्मचारी शफीक को धक्का दे दिया और भाग गए।

कर्मचारी शफीक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। गाड़ी में स्पीड कंट्रोल सिस्टम लगा था। गाड़ी 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा नहीं भाग सकती थी। इसलिए पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और झरना नाले के पास घेर कर पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस में तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों बलकेश्वर के निवासी हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles