Home » रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर रोडवेज विभाग ने कसी कमर, इन रूटों पर होगा संचालन

रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर रोडवेज विभाग ने कसी कमर, इन रूटों पर होगा संचालन

by admin

आगरा। रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन विभाग ने बसों के संचालन को बेहतर करने की तैयारियां कर ली है। रक्षाबंधन पर्व पर बसों के संचालन को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ से जिलों के सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधको को लिखे पत्र में रक्षाबंधन पर अतिरिक्त परिवहन सुविधा उपलव्ध कराने के निर्देश दिए है। पत्र में रक्षाबंधन के दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक बस संचालन की व्यस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये है और इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव रखने को कहा गया है जिससे यात्रियों का सफर सुरक्षित हो सके।

मुख्यालय से पत्र जारी होने के बाद आगरा परिवहन निगम ने भी रक्षाबंधन पर्व को लेकर कवायदें शुरू कर दी है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आईएसबीटी, ईदगाह, बाह और बिजलीघर बस स्टैंडों से प्रदेश के भीतर के सभी रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। आगरा से दिल्ली, नोएडा, आगरा से मथुरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सादाबाद, हाथरस, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, लखनऊ, कानपुर, इटावा, मेरठ, गाजियाबाद के प्रमुख रूटों के अलावा लोकल रूटों पर आगरा से एत्मादपुर, बरहन, खंदौली, बाह, फतेहाबाद, शमसाबाद, किरावली, फतेहपुर सीकरी, जगनेर के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा। 

सेवा प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि कार्यशालाओं में बसों की मेंटिनेंस कर दी गई है। अभी लोड फैक्टर के मुताबिक ही बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन रक्षाबंधन पर सभी रूटों पर बसें उपलब्ध रहेंगी।

बसों में यात्रियों को आकर्षित करने और उन्हें सुरक्षित यात्रा कराने के लिए परिवहन निगम ने हर 200 किमी की यात्रा के बाद साफ सफाई और सैनिटाइजेशन कराने की योजना बनाई है जिससे लोग बगैर किसी डर के बसों में सुरक्षित सफर कर सकें। इसके अलावा पेटीएम के साथ ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा बसों में शुरू की जाएगी। 

Related Articles