Home » छेड़खानी के बाद सड़क पर संग्राम, वीडियो वायरल

छेड़खानी के बाद सड़क पर संग्राम, वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी आगरा के जगदीश पूरा क्षेत्र से दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल बताया जा रहा है कि मामला महिला से छेड़खानी को लेकर था।

नशे में धुत कुछ युवकों ने महिलाओं से छेड़खानी कर दी। जिसका विरोध करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए ।

और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला बिचपुरी मार्ग पर स्थित गेंदा नगर का यह मामला बताया जा रहा है।

जहां नशे में धुत युवकों ने महिला से छेड़खानी की। जिसके बाद स्थिति विवादास्पद हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से छेड़खानी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है।

हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस पर कोई भी शिकायत नहीं पहुंची है । मगर जिस तरीके का यह वीडियो सामने आया है।

निश्चित तौर पर एक बार फिर यह कहा जा सकता है नशे में धुत युवक पुलिस से बेखौफ है और छेड़खानी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

और जिसके बाद स्थिति मारपीट गाली-गलौज पथरा तक पहुंच रही है। पर अब देखना होगा कि इस मामले में स्थानीय पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles

Leave a Comment