Home » चेकिंग के दौरान ट्रक में रखे बोरे खोलकर देखे तो पुलिस के उड़े होश

चेकिंग के दौरान ट्रक में रखे बोरे खोलकर देखे तो पुलिस के उड़े होश

by admin

मथुरा। छाता थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नशे के कारोबार को बेखौफ होकर संचालित कर रहे और उसकी तस्करी में जुटे तस्करों की क्षेत्रीय पुलिस ने कमर तोड़ दी है। थाना पुलिस ने एक ट्रक से 375 किलो गांजा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में गांजा बरामद होने पर पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं, पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। गांजा तस्करी के इस ग्रुप को खत्म करने और इन तस्करों के अन्य साथियों की धरपकड़ में जुट गई है।

थाना पुलिस ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एसओजी से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में कुछ लोग गांजे को लेकर मथुरा आ रहे हैं। इस सूचना पर एसओजी के साथ के.डी मेडीकल चौकी अकबरपुर एनएच 2 पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। मथुरा की तरफ से आ रहे ट्रक नं0 आर जे RJ 05 GA 3404 को रोका गया और उसके अंदर रखे बोरो को चेक किया गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। सभी बोरे गांजे से भरे हुए थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर ट्रक को जब्त किया और अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। इस ट्रक से 12 बोरों में कुल 375 किग्रा0 गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने तीन तस्कर अतुल कुमार पुत्र रामवीर सिहं नि0 महमूदपुर जाटान थाना चन्दपा जिला हाथरस 2, श्याम सिहं पुत्र चंदवीर नि0 समदपुर थाना सादाबाद जिला हाथरस और अखलेश पुत्र ओमप्रकाश नि0 म0नं0 274 औरंगाबाद खादर थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Related Articles