Home » ताज़नगरी में गिरते भूजल पर चिंतित हुए राजा अरिदमन, शुरू करेंगे जन आंदोलन

ताज़नगरी में गिरते भूजल पर चिंतित हुए राजा अरिदमन, शुरू करेंगे जन आंदोलन

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी में पानी के लिए लडाई लड़ रहे सहकारी बैंक के चैयरमैन राजा अरिदमन सिंह ने बारिश की एक एक बूंद से धरती मां की कोख भरने व उसे सहज के रखने के लिए एक बड़े आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं। गंगाजल प्रोजेक्ट की परिकल्पना साकार होने के बाद अब पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह आगरा के गिरते भूगर्भ जलस्तर को लेकर चिंतित है और इसमे सुधार लाने के लिए एक जन आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं जिसकी जानकारी पूर्व मंत्री व सहकारी बैंक के चैयरमैन ने सोमवार को जिला सहकारी बैंक में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।

सहकारी बैंक के चैयरमैन राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने बताया कि आगरा जिले के अधिकांश ब्लॉक में लगातार भूगर्भ जल स्तर गिरता चला जा रहा है जिसके कारण अधिकांश ब्लॉक डार्क जोन में पहुंच चुके हैं। आगरा में गहराते जल संकट को पूर्व मंत्री तालाबो के जीर्णोद्धार और जनसहभागिता से दूर करने पर जोर दे रहे है। सहकारी बैंक के चैयरमैन राजा अरिदमन सिंह ने बताया कि इस संकट को बारिश के पानी से दूर किया जा सकता है। बारिश के पानी को हमें सहजना होगा। बारिश की एक एक बूंद धरती के गर्भ में पहुँच सके इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के सभी तालाबो और पोखरों से अतिक्रमण हटाने और उनके जीर्णोद्धार की जरूरत है।

पूर्व मंत्री का कहना है कि इनके लिए उन्होंने सरकार और आगरा प्रशासन को पत्र भी लिखा है जिससे बारिश से पहले ग्रामीण क्षेत्रोके तालाब व पोखर अपने स्वरूप में लौट सके। पोखर व तालाब की खुदाई मनरेगा से हो सकती है। इससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिल सकेगा।

उन्होंने जानकारी दी कि आगरा और देहात के सभी ब्लॉक के तालाबों को चिन्हित किया गया है। इसमें से अधिकांश तालाब गंदगी से पटे हैं, कुछ तालाबों में अवैध कब्जा है। पहले चरण में तालाबों की खुदाई की जाएगी। हर ब्लॉक से 10 तालाबों की खुदाई का लक्ष्य रखा गया है, इसकी शुरूआत बाह के तालाब से होगी। जिससे मानसून की बारिश से पहले आगरा में तालाबों की खुदाई हो सके, इन तालाबों में बारिश का पानी भरेगा, इससे भूगर्भ ​जलस्तर में सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Comment