305
आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को परिजन एस एन इमरजेंसी लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना अछनेरा क्षेत्र के किरावली के अभुआपुरा के रहने वाले लगभग 35 वर्षीय रूपेंद्र आगरा में किराए पर रहते है सुक्रवार शाम जब वे अपने गांव अभुआपुरा से आगरा आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने रूपेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल रूपेंद्र को एस एन इमरजेंसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।