
आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र के राजामंडी बाजार में उस समय अफरा तफरी और चीख पुकार मच गया। जब एसएन मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले मेडिकल छात्रों ने लाठी-डंडों से लैस होकर राजामंडी बाजार में गुंडई का तांडव मचाया। दरअसल यह घटनाक्रम शनिवार सुबह का है। पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्र को सामान लेने आए थे। जिसके कारण दुकानदारों और मेडिकल छात्रों के बीच विवाद हुआ।
विवाद होने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र चले गए और उसके बाद कुछ ही देर में बड़ी संख्या में एस एन मेडिकल कॉलेज के छात्र हाथों में बेस बॉल के डंडे लेकर राजामंडी बाजार में आ धमके और उसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने दुकानदारों के साथ मारपीट की जमकर तोड़फोड़ हुई। एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्रों की गुंडई का यह सारा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसके अलावा मारपीट का वीडियो दुकानदारों ने भी बनाया है। जिसमें में हाथों में डंडे से लैस एस एन मेडिकल कॉलेज के छात्र गुंडई करते साफ नजर आ रहे हैं।
दुकानदारों का आरोप पुलिस की मौजूदगी में छात्रों ने लाठी-डंडों से लैस होकर दुकानदारों के साथ लूटपाट की। राजामंडी बाजार में मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही लोहामंडी सहित आसपास के थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मौके पर पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को चिन्हित करने का काम कर रहे है। सी ओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।
दुकानदारों का मेडिकल कराया जा रहा है और तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश है और दुकान बंद कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
Be the first to comment