Home » सड़क में गहरे गड्ढों के चलते हुआ सड़क हादसा, एक्टिवा सवार बुरी तरह से घायल, लोगों का दिखा आक्रोश

सड़क में गहरे गड्ढों के चलते हुआ सड़क हादसा, एक्टिवा सवार बुरी तरह से घायल, लोगों का दिखा आक्रोश

by admin

Agra. उत्तर प्रदेश सरकार शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना चाहती है लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। बीती रात सड़क में गहरे गड्ढे के चलते ही एक वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से वह अपनी जान बमुश्किल बचा पाया नहीं तो जान भी जा सकती थी। लोगों का कहना था कि सड़कों में गहरे गहरे गड्ढे हैं इसको लेकर कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मामला सदर थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड का मामला है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की पेयजल पाइप लाइन लीकेज हो रही है जिसके चलते सड़क में गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं। इन गहरे गड्ढे और लीकेज पाइप लाइन की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने छावनी परिषद से की है लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छावनी परिषद की अनदेखी के चलते एक वाहन चालक सड़क हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी के मुताबिक एक्टिवा सवार अपने घर की ओर जा रहा था। रात में सड़कों पर अंधेरा हो जाने के कारण वाहनों की लाइट से ही वाहन संभल कर चल रहे थे लेकिन एक चौराहे के पास सड़क में गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन चालक की एक्टिवा उस में फंसी और वह बुरी तरह से गिर गया। इस हादसे में उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई और खून भी निकल आया। हादसे को देखकर राहगीरों ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और उसे उस गड्ढे से निकालकर सड़क किनारे बैठाया। राहगीरों की तत्परता के चलते एक्टिवा सवार की जान बच गई नहीं तो बड़े वाहनों की चपेट में आने से इसी जनहानि से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक क्षेत्रीय लोगों ने इस पूरे हादसे को अपने मोबाइल में कैद किया और फिर इस समस्या को लेकर वीडियो भी वायरल की। क्षेत्रीय व्यक्ति का कहना था कि पाइपलाइन लीकेज और सड़क में गहरे गड्ढे होने की शिकायत छावनी परिषद से कई बार की गई लेकिन उनकी ओर से कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है। जो पाइप लाइन डाली गई, वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इसीलिए तो तुरंत उसमें लीकेज हो गया और उसके कारण सड़क भी पूरी तरह से खराब हो गई।

Related Articles

Leave a Comment