Home » भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से दी शिकस्त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से दी शिकस्त

by admin

Agra. पहली बार महिला क्रिकेट का अंडर-19 टी-20 का वर्ल्ड कप आयोजित हुआ और पहले ही वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी करिश्माई प्रदर्शन के चलते वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया। भारत और इंग्लैंड के मध्य फाइनल मैच हुआ था। शैफाली वर्मा की कप्तानी वाली युवा क्रिकेटरों की टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने धांसू प्रदर्शन करते हुए पहले इंग्लैंड को 68 रनों पर ऑलआउट किया और इसके बाद सिर्फ 3 विकेट गंवाकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

शेफाली ने दी तूफानी शुरुआत, पहली गेंद पर जड़ा चौका

बेहद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान शेफाली वर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका उड़ाते हुए तूफानी अंदाज में शुरुआत दी लेकिन इसके बाद वह और उनकी पार्टनर श्वेता सहरावत 20 रनों के स्कोर पर आउट हो गईं। शेफाली ने 11 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ा तो श्वेता ने 6 गेंदों में एक चौका की मदद से 5 रन ठोके, लेकिन लक्ष्य छोटा होने की वजह से एक यह अच्छी शुरुआत हो गई।

तृषा और सौम्या तिवारी ने बना दिया चैंपियन

इसके बाद अपनी शानदार फील्डिंग से चौंकाने वाली सौम्या तिवारी और तृषा ने अपनी लाजवाब बैटिंग से इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए। तृषा ने 29 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन की पारी खेली, जबकि सौम्या 37 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इन दोनों ने इंग्लैंड को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इस तरह भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।

भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस इंग्लैंड टीम

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कप्तान शेफाली के फैसले को उनकी गेंदबाजों ने सही भी साबित किया। खासकर तितस साधू ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए। उन्होंने इंग्लैंड की टीम को पहला झटका देते हुए लिबर्टी हीप को खाता खोलने से पहले ही कॉट एंड बोल्ड किया, जबकि इसके बाद अर्चना देवी ने निआम हॉलैंड (10) को क्लीन बोल्ड और कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस (4) करते हुए स्कोर 15 रनों पर 3 विकेट कर दिया।

लगी विकेटों की झड़ी, तितस-अर्चना और पार्शवी का खौफ

इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। रियान मैकडॉनल्ड गे (19), एलेक्सा ग्रूव्स (11) और सोफिया स्मेल (11) रन नहीं बनातीं तो इंग्लैंड की हालत और भी खराब होती। भारतीय गेंदबाजों की खौफ का आलम यह था कि पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा, जबकि कुल 8 चौके ही लगे। भारत के लिए तितस साधू ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए तो अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 और पार्शवी चोपड़ा ने 4 आवेर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।

फिरोजाबाद की बेटी ने फाइनल में दिखाया जलवा

सुहागनगरी फिरोजाबाद की बेटी सोनम ने अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में अपना जलवा दिखाया। वह आलराउंडर प्लेयर के रूप में टीम में खेलीं। सोनम बाएं हाथ की स्पिन बॉलर हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। उन्हें टीवी में देखकर गांव व क्षेत्र के लोगों में काफी उल्लास रहा। 16वें ओवर में सोनम को बॉल थमाई गई। सोनम ने अपना दूसरे ओवर (18वें) फेंकते समय पहली गेंद पर ही विकेट चटका दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गई। सोनम ने 1.1 ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिया।

Related Articles

Leave a Comment