सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के उलझने के बाद वे काफी बुरे दौर से गुजर चुकी हैं।ड्रग्स केस में जमानत पर रिहा होने के महीनों बाद फिलहाल रिया उस सदमें से उभरती नजर आ रही हैं। हालांकि अभी इस मामले में उन्होंने चुप्पी साध रखी है लेकिन अपनी टी-शर्ट पर लिखे कोट्स (Quotes) से अक्सर अपना संदेश लोगों तक पहुंचा ही देती हैं।अभी हाल में रिया की लेटेस्ट फोटो मीडिया में देखने को मिली हैं जिसमें उन्होंने सुशांत की याद में एक खास तरह की टी-शर्ट पहनी हुई थी जिस तरह की अक्सर सुशांत सिंह राजपूत पहना करते थे।
रिया शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में जिम से जब निकलती हुई नजर आईं तो इस दौरान उन्होंने नासा लिखी हुई एक टी-शर्ट पहनी हुई थी। इसके साथ ही उसमें लिखा था “मानव कल्याण के लिए।”
दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने कॉलेज के समय में बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी।लेकिन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को चांद तारों और अंतरिक्ष में काफी रुचि थी ।यहां तक कि साल 2017 में “चंदा मामा दूर है” के रिसर्च के लिए वे नासा भी गए थे।