Home » लोकसभा में आगरा सांसद ने इंटरनेशनल स्टेडियम और बैराज का मुद्दा उठाने के साथ रखी ये बात

लोकसभा में आगरा सांसद ने इंटरनेशनल स्टेडियम और बैराज का मुद्दा उठाने के साथ रखी ये बात

by admin
Agra MP in Lok Sabha kept this point with raising the issue of International Stadium and Barrage

आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एक बार फिर आगरा की प्रमुख समस्याएं लोकसभा के पटल पर रखीं। उन्होंने शून्यकाल में आगरा के पर्यटन का मुद्दा उठाते हुए ताज को प्रतिदिन रात्रि 11 बजे तक खोलने की मांग रखी, इसके साथ ही इंटरनेशनल स्टेडियम और बैराज का मुद्दा भी लोकसभा में उठाया।

शून्यकाल के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को उठाने के लिए मात्र एक मिनट का समय सांसद बघेल को सभापति मीनाक्षी लेखी ने दिया था। सांसद ने इस एक मिनट में आगरा के पर्यटन को उबारने के लिए विश्वदाय स्मारक ताजमहल को रात्रि 11 बजे तक प्रतिदिन खोलने की मांग सदन में रखी, सांसद का कहना था कि ताज को रात्रि में खोलने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और पर्यटन की दृष्टि से भारत 35 वें स्थान से टॉप फाइव में आ सकता है।

सांसद बघेल ने देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए आगरा में इंटरनेशनल स्टेडियम की मांग भी सदन में रखी। सांसद का कहना था कि इंटरनेशनल स्टेडियम होने से विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। वे मैंच के साथ ताज का अवलोकन भी कर सकेंगे । पर्यटन की दृष्टि से ही सांसद ने यमुना नदी में बैराज की पुरानी मांग को भी सदन के पटल पर रखा। सांसद ने कहा कि आगरा के 99 फीसदी ब्लॉक डार्क जोन में हैं, पेयजल की समस्या है। वहीं ताज की बुनियाद लकड़ी पर है। बैराज बनने से ताज की बुनियाद भी सुरक्षित रहेगी। जब यमुना में पानी होगा तो मोटर स्पोर्टस भी हो सकेगा, सांसद ने तर्क दिया कि नदियों के किनारे जो शहर बसे हैं वहां मोटर स्पोर्टस के लिए पर्यटक पहुंचते हैं।

शून्यकाल के दौरान सांसदों को क्षेत्रीय समस्याओं को उठाने के लिए मात्र एक मिनट का समय मिलता है, सांसद ने इस दौरान सैनिक स्कूल और एस एन को मिनी एम्स का दर्जा देने की मांग को भी एक बार फिर उठाने का प्रयास किया लेकिन सभापति मीनाक्षी लेखी ने नियमों का हवाला देकर सांसद की ये मांगें रिकार्ड नहीं करने का आदेश दिया।

Related Articles