Home » आगरा किला में सांप निकलने से पर्यटकों में हड़कंप, ASI और वाइल्ड लाइफ ने पकड़ा

आगरा किला में सांप निकलने से पर्यटकों में हड़कंप, ASI और वाइल्ड लाइफ ने पकड़ा

by admin

आगरा। आगरा किला निहारने के लिए वहां पहुँचे सैलानियो में उस समय भगदड़ मच गयी जब अचानक से एक साँप पर्यटकों के सामने आ गया। साँप को अपने पास देखकर देशी-विदेशी सैलानी इधर उधर भागने लगे तो कुछ सैलानी अपने आप को बचने के लिए ऊँचाई पर चढ़ गए। इस घटना की जानकारी होते ही आगरा फोर्ट में मौजूद ASI अधिकारियों के भी हाथ पाँव फूल गए। ASI अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुँच गए और इसकी जानकारी तुरन्त वन विभाग के वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को दी।

आगरा किला में 5 फुटा लंबा साँप निकले की सूचना पाकर वाइल्ड लाइफ वाले तुरंत पहुँच गए। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद वाइल्ड लाइफ को सफलता मिली और साँप को पकड़ लिया गया। इस दौरान आगरा किला पर तनाव और दहशत का माहौल बना रहा।

वाइल्ड लाइफ के सदस्यों का कहना था कि यह साँप जहरीला था जिसकी लंबाई करीब 5 फुट थी। इसे पकड़कर जंगल में छोड़ा जायेगा। आगरा फोर्ट में तैनात ASI विभाग के कर्मचारी  का कहना था कि साँप निकले की सूचना तुरन्त अधिकारियों को दी गयी और उतने क्षेत्र में कुछ देर के लिए पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गयी थी लेकिन अब सब ठीक है।

Related Articles

Leave a Comment