Home » शहर कांग्रेस कमेटी की हुई समीक्षा बैठक, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर मंथन

शहर कांग्रेस कमेटी की हुई समीक्षा बैठक, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर मंथन

by admin

आगरा। शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक छीपीटोला स्थित डॉ बी आर आंबेडकर भवन पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस की महासचिव शबाना खंडेलवाल व प्रदेश सचिव आगरा के प्रभारी मुकेश धनगर मौजूद रहे।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश महासचिव शबाना खंडेलवाल ने कहा कि आज देश में जिस प्रकार से कोरोना की आड़ में देश की डूबती अर्थव्यवस्था और बंद होती बैंको की हालत से जनता का ध्यान बटाने की कोशिश मोदी सरकार द्वारा कर रही है, वह काफी चिंताजनक है ।

प्रदेश सचिव व आगरा के प्रभारी मुकेश धनगर ने कांग्रेस जनों से अपील की कि वह बूथ स्तर पर जाकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें, क्योंकि कांग्रेस अब देश की जनता की कमर तोड़ मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की फसलों की उपज का उचित मूल्य नहीं मिलना, शहर की सरकार नगर निगम के घोटाले आदि जन समस्याओं के लिए संघर्ष का खाका जनता के सहयोग से बनाएगी। मुकेश धनगर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब ये तय कर लिया है कि पार्षद से लेकर विधानसभा लोकसभा के चुनावों में बाहरी प्रत्याशी ऊपर से नहीं थोपा जायेगा, बल्कि कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सलाह से स्थानीय व्यक्तियों को ही चुनाव लड़ाया जायेगा।

शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि वह कांग्रेस जनों के साथ आगरा नगर निगम के 100 वार्डो सहित आगरा छावनी के 7 वार्डो में कल से ही गठन की प्रक्रिया कार्यकर्ताओं के घर घर जाकर शुरू करेंगे और हर हालत में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व व उ प्र की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के हाथों को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। देवेंद्र चिल्लू ने कांग्रेस जनों को आश्वासन दिया कि वह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता के हर सुख दुख में शामिल रहेंगे, यदि किसी भी कार्यकर्ता की कोई भी समस्या है तो उसके लिए वह आधी रात को भी हाजिर रहेंगे।

बैठक में डॉ मधुरिमा शर्मा, प्रीतम सिंह लोधी, अजय सिंह बाल्मिकी, बबलू राठौर, कपिल गौतम, हारून रशीद कुरैशी, मुन्ना लाल वर्मा, अशोक शर्मा, ए के सिंह, मो शरीफ काले, अदनान कुरैशी, अनुज शिवहरे, समीक्षा दीक्षित, गीता सिंह, माया माहौर, आई डी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related Articles