Home » रेलवे कर्मचारी की पुत्री कोरोना से प्रभावित पाए जाने पर रेलवे अधिकारी ने उठाया ये कदम

रेलवे कर्मचारी की पुत्री कोरोना से प्रभावित पाए जाने पर रेलवे अधिकारी ने उठाया ये कदम

by admin

आगरा। रेलवे कर्मचारी की पुत्री कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रेलवे विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है, रेलवे विभाग की ओर से रेलवे के कर्मचारी और उसकी रेलवे में कार्यरत एक और पुत्री को एहतियातन तौर पर फौरन टाइम लीव पर भेज दिया है। रेलवे विभाग ने पिता पुत्री को 14 दिन की छुट्टी दी है और उनसे सावधानी बरतने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

बताते चले कि रेलवे में अधिकारी रैंक के एक कर्मचारी की पुत्री को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया है। अधिकारी की यह पुत्री हाल ही में बेंगलुरु से आगरा रेलवे कॉलोनी में अपने परिजनों से मिलने आई थी। रेलवे के इस अधिकारी के दामाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। एहतियातन तौर पर जब रेलवे अधिकारी की पुत्री की जांच कराई गई थी, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारी और उसकी रेलवे में कार्यरत एक और पुत्री को आकस्मिक अवकाश पर भेज दिया है। स्वास्थ विभाग की टीम ने भी रेलवे अधिकारी के पूरे परिवार को आइसोलेटेड किया है और सावधानी बरतने के दिशा निर्देश जारी किए हैं कि रेलवे के अधिकारी अपने परिवार के साथ अधिक लोगों से ना मिले और सावधानीपूर्वक घर पर ही रहे।

आगरा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि हमारे एक रेलवे कर्मचारी की एक पुत्री कोरोना वायरस की संदिग्ध है। यह वायरस तेजी के साथ फैल रहा है। इसलिए एहतियातन तौर पर रेलवे कर्मचारी और उनकी दूसरी पुत्री जो रेलवे एम्प्लॉय है दोनो को फौरन टाइम लीव पर भेजा गया है। इतना ही नहीं उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों से कम मिले-जुले और सावधानीपूर्वक घर पर ही रहें, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो दिशा निर्देश मिले हैं उनका पालन करें।

Related Articles