Home » ओवरटेक के चलते पलटा ट्रैक्टर, दो लोगों की मौत

ओवरटेक के चलते पलटा ट्रैक्टर, दो लोगों की मौत

by pawan sharma

आगरा जयपुर हाइवे पर पर उस समय चीखपुकार मच गई जब रोडवेज बस द्वारा ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के दौरान भीषण हादसा हो गया। ट्रैक्टर गहरी खाई में चला गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। इस घटना को देखकर राहगीरों ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचित किया और खुद बचाव कार्य में जुट गए।

घटना की सूचना मिलने पर भी पुलिस और एम्बुलेन्स समय से नही पहुँची जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गयी। इस घटना से लोगों मे आक्रोश फैल गया और लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरु कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और जेसीबी के माध्यम से बचाव कार्य शुरु कर दिया। पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

लोगों ने बताया कि वो अपने गांव जाजऊ वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आई रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को ओवरटेक किया जिसके कारण ट्रैक्टर 25 फुट गहरी खाई में चला गया और पलट गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

लोगों ने बताया कि हादसे वाले स्थान से किरावली चौकी 4 किलोमीटर दूर है लेकिन क्षेत्रीय पुलिस को यह दूरी तय करने में काफी समय लगा। बचाव कार्य के लिए कोई क्रेन और एम्बुलेंस भी नही पहुँची जिसके कारण डेढ़ घंटे बाद बचाव कार्य शुरु हो सका। पुलिस की लेट लतीफी के कारण दो लोगों की मौत हो गयी।

Related Articles

Leave a Comment