Home » कुशवाह समाज की प्रतिभाओं का सम्मान, देखें खबर

कुशवाह समाज की प्रतिभाओं का सम्मान, देखें खबर

by pawan sharma

आगरा। कुशवाहा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए कुशवाहा पंचायत की ओर से सम्मान समारोह और हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बसपा पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा मौजूद रहे कुशवाहा पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने अपने मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया

इसके बाद समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई कुशवाहा पंचायत की ओर से समाज के करीब 100 से अधिक छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इन सभी बच छात्र-छात्राओं ने खाली में हाईस्कूल इंटर और स्नाकोत्तर परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओ का सम्मान किया गया है। कुशवाहा पंचायत की ओर से इस सम्मान को पाकर सभी छात्र छात्राएं काफी उत्साहित दिखाई दिए।

उनका कहना था कि इस सम्मान से उनकी हौसला अफजाई हुई है। इस सम्मान समारोह विश्वास हरियाली तीज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की और हरियाली तीज के गानों के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न कराया। कार्यक्रम समापन के दौरान समाज के सभी बुद्धिजीवी और बुजुर्गों ने प्रतिभावान छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीष भी दिया।

Related Articles

Leave a Comment