Home » थानेदारों का सम्मान, आगरा पुलिस ने रचा इतिहास

थानेदारों का सम्मान, आगरा पुलिस ने रचा इतिहास

by admin

आगरा। एसएसपी आगरा बबलू कुमार के नेतृत्व में आगरा पुलिस इन दिनों वांछित और वारंटी अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत आगरा जिले के वांछित और वारंटी को गिरफ्तार कर तत्काल जेल भेजने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में बीती रात को थाना ताजगंज थाना एत्माद्दौला और थाना मलपुरा पुलिस ने एसएसपी बबलू कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे वारंटी और वांछित अपराधियों पर एक अनूठा इतिहास रच दिया है। महज 6 घंटे के अंदर 114 वारंटी और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान में सबसे बड़ी सफलता मलपुरा पुलिस ने हासिल की है। इससे पहले भी वांछित और वारंटी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने में शामिल आगरा पुलिस के मलपुरा थाने ने अपना रिकॉर्ड कायम किया था।

एक बार फिर मलपुरा ताजगंज और एत्माद्दौला थाना वांछित और वारंटी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के टॉप थ्री की लिस्ट में आ गए हैं। टॉप थ्री थाना ताजगंज, थाना मलपुरा और थाना एत्माद्दौला के थानेदारों को एसएसपी बबलू कुमार ने बकायदा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया है।

आपको बताते चलें कि जनपद आगरा में काफी दिनों से वारंटी और वांछित अपराधी बाहर घूम रहे थे जो लगातार वारदातो को अंजाम देकर पुलिस को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे थे। आगरा शहर में पहली बार इस तरह का अभियान चलाकर वारंटी और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए आगरा एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर दो ही अभियानों में करीब 304 अपराधियों पर कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया है इनमे वारंटियों के साथ शातिर अपराधी भी शामिल है।

पुलिस कप्तान का कहना है कि वारंटियों और शातिर अपराधियो के खिलाफ सभी थानों की पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है। आज इस कार्यवाही के दौरान सर्वाधिक अपराधियों को पकड़ने वाले तीन थानों के थानेदारों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया है। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि शहर में बड़े अपराध को खत्म करने के लिए यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Comment