Home » मनमाफ़िक ब्याज वसूलने वाले सूदखोरों के ख़िलाफ़ आगरा एसएसपी हुए सख़्त

मनमाफ़िक ब्याज वसूलने वाले सूदखोरों के ख़िलाफ़ आगरा एसएसपी हुए सख़्त

by admin
Agra SSP strict against moneylenders who charge interest

Agra. सूदखोरों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने गंभीरता से लिया है। सूदखोरों के चंगुल से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान की शुरुआत की है। इस ऑपरेशन के लिए अलग सेव एसएसपी कार्यालय में एक सेल का गठन किया गया है जहाँ सूदखोरों से परेशान पीड़ितों की सुनवाई होगी और ब्याज पर ब्याज वसूलने के बाद भी मूलधन के लिए उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों थाना शाहगंज क्षेत्र में एक जूता कारीगर ने परिवार सहित आत्महत्या का प्रयास किया था। उसका आरोप था कि सूदखोर ने उसे फंसा लिया था। उससे मारपीट की और कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए थे। पीड़ित ने इस मामले में सुसाइड करने से पहले अपना वीडियो एक सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई थी और फिर सूदखोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी।

इस मामले के सुर्खियों में रहने के बाद कई और सूदखोरों द्वारा सताए जा रहे पीड़ित भी शिकायती पत्र लेकर एसएसपी बबलू कुमार से गुहार न्याय और इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। लोगों का कहना था कि सूदखोरों के चंगुल में फंसकर अपनी सारी जमापूंजी तक गवां चुके है और कई लोग तो आत्महत्या भी कर चुके हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने बताया कि सूदखोरी की शिकायतों की संख्या बढ़ गई है। वो मनमाफिक ब्याज वसूलकर लोगों से वसूली करते हैं। ब्याज देने के बावजूद मूलधन की मांग की जाती है। इस कारण लोग तनाव में आ जाते हैं। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान शुरू किया गया है।

एसएसपी ने अपने ऑफिस में एक सेल का गठन किया है। एसपी क्राइम को इसका नोडल अधिकारी बनाया है। थानों और एसएसपी आफिस में आने वाली सूदखोरी की शिकायतों को इसी सेल में भेजा जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि रकम वसूलने वाला कौन है। इसके लिए साहूकारी लाइसेंस लिया गया है या नहीं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। लोग बिना डरे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles