आगरा। 7 अप्रैल को आगरा से लगभग 150 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमे 41 की रिपोर्ट आ गयी है। अच्छी बात यह है कि सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बाकी 109 सैंपल की जांच चल रही है। गौरतलब है कि आज सुबह कोरोना के दो मामले सामने आये थे, उसके बाद और कोई मामला नहीं आया है। वहीं पिछले दो दिनों में कोरोना के एक दर्जन मामले सामने आने के बाद आज 115 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
बताते चलें कि जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस के खतरे की दृष्टि से बीते दिन 22 क्षेत्रों को रेड जोन में रखा था। इन क्षेत्रों से लगभग 132 लोगों को चिन्हित कर उनकी स्क्रीनिंग की गई थी जिसके बाद 115 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए आज भेजे गए हैं वही 10 लोगों मैं कोरोना संदिग्ध आने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके अलावा 7 अप्रैल को भेजे गए 109 बाकी सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है जिसके बाद कुल 224 सैंपल की जांच के साथ उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
वहीं आज कोरोना संक्रमित 76 साल की महिला मरीज की आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ईलाज़ के दौरान मौत हो गई। उनकी हालत गंभीर थी, हालांकि एसएन प्रशासन ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है।