Agra. लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों में रविवार को थोड़ी कमी नजर आई। रविवार को प्रशासन की कोरोना संक्रमण की आई ताजा रिपोर्ट में 18 नए संक्रमित मरीज मिले है जबकि शनिवार को यह आंकड़े 44 थे। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। प्रशासन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7206 लोगों की जांच की गई जिसमें में 18 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है।
जिला प्रशासन प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 9.73 लाख लोगों की कोविड जांच हो चुकी है। कुल 25689 मरीज मिले हैं। जिनमें 25007 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 97.35 फीसदी है। वर्तमान में सक्रिय केस 255 हैं जबकि मौत का आंकड़ा 427 हो गया है। आगरा में रिकवरी प्रतिशत इस समय 97.35 है। आगरा में अब केवल 255 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा है कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। लोग लापरवाही न बरतें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। मास्क, उचित दूरी और बार-बार हाथ धोने के अलावा टीका जरूर लगवाएं।