Home » रिलायंस इंडस्ट्री के कर्मचारियों को लगेगा निःशुल्क टीका, नीता अंबानी ने किया ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्री के कर्मचारियों को लगेगा निःशुल्क टीका, नीता अंबानी ने किया ऐलान

by admin
Reliance Industries employees will get free vaccine, Nita Ambani announced

रिलायंस इंडस्ट्रीज में कार्यरत कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है । दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयर पर्सन नीता अंबानी ने रिलायंस के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में इस बात की घोषणा की है कि सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों के वैक्सीनेशन का खर्चा रिलायंस उठाएगी। वहीं नीता अंबानी ने पत्र में आग्रह किया है कि योग्य कर्मचारी, सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। अनुमान के तौर पर रिलायंस के कर्मचारियों सहित उनके परिवार के लोगों को मिलाकर तकरीबन 10 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

बता दें पहले ही दिसंबर के महीने में “रिलायंस फैमिली डे” के अवसर पर नीता अंबानी और रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी इस बात का ऐलान कर चुके थे कि जैसे ही इजाजत मिलेगी वह रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवार जनों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए अपना सहयोग देंगे।कर्मचारियों को दिए गए इस पत्र में नीता अंबानी ने लिखा कि मुकेश और मेरा मानना है कि अपनों की खुशियों और सेहत का ख्याल रखने से ही परिवार बनता है और इसी बड़े परिवार का नाम है रिलायंस फैमिली।

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का जिक्र करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि ‘अब यह कुछ ही समय की बात है, देश कोरोना से जंग जीत जाएगा। आशा, विश्वास और आनंद के साथ देश एक नए दौर में कदम रखेगा।’ रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कर्मचारियों को भरोसा दिया कि आप सभी के सहयोग से जल्द से जल्द हम इस महामारी से निजात पा सकेंगे इसके साथ ही टीकाकरण के लिए अनुरोध भी किया और कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है।हम सभी कोरोना के खिलाफ पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी चाहिए। पत्र में आखिरी में नीता अंबानी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि “कोरोना हारेगा और इंडिया जीतेगा।”

Related Articles