- 31 अगस्त को नितिन सेठी से पंचकुण्डीय यज्ञ सम्पन्न कराने पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ आगरा आए थे राज कुन्द्रा
आगरा। शायद ऐसा पहली बार होगा जब फिल्म में किसी तरह के सहयोग के बिना स्पेशल थैंक्स मिला है। राज कुन्द्रा ने अपनी फिल्म यूटी 69 में आगरा के नितिन सेठी को स्पेशल थैंक्स देकर आभार जताया है। राज कुन्द्रा पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ 31 अगस्त को रेलवे कालोनी, कैंट स्थित प्राचीन बगलामुखी मंदिर में नितिन सेठी से पंचकुण्डीय यज्ञ सम्पन्न कराने पहुंचे थे।
नितिन सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वॉलीबुड से उनका पुराना परिचय है। 2013 में टी-सीरीज के लिए उन्होंने माता रानी के भजनों पर पांच एल्बम बनायी थीं, जिन्हें खासा पसंद किया गया था। उन्हीं एल्बम की लोकप्रियता के बाद उन्हें शाहरुख खान के साथ आई-10 का विज्ञापन करने का मौका मिला। 2014 में आशुतोष राणा, सुनील शेट्टी, जया भानुशाली के साथ वह देसी कट्टे फिल्म में भी दमदार किरदार में नजर आए थे। वह कहते हैं, माता रानी की सेवा तो हमेशा चलती रहेगी। उन्हें अभिनय का भी शौक है। अभी भी उनके पास कुछ फिल्मों के ऑफर हैं, जिन पर वह विचार कर रहे हैं। राज कुन्द्रा की फिल्म यूटी 69 के लिए भी उन्होंने प्रमोशन के लिए कई रील्स तैयार की थी। जिन्हें राज कुन्द्रा ने काफी सराहा है।