आगरा। रेलवे की भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए रेलवे पुलिस की ओर से विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। शनिवार सुबह रेलवे पुलिस दलबल के साथ ईदगाह बस स्टैंड के निकट स्थित छुए के नगला क्षेत्र में पहुँची। रेलवे पुलिस ने पहले क्षेत्र में अनाउंसमेंट किया और फिर उसके बाद रेलवे की भूमि पर बन रहे अवैध निर्माण पर महाबली गरजा। महाबली ने एक एक कर रेलवे की जमीन व रेलवे ट्रैक के किनारे हो रहे अवैध निर्माणों को तोड़ दिया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने विरोध भी किया और महाबली को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन रेलवे पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करके लोगों को वहाँ से हटाया और अपने अभियान को जारी रखा। इस दौरान रेलवे पुलिस ने काफी अवैध निर्माणों को तोड़ दिया।
बताया जाता है कि इस जमीन पर वर्षों से लोग अवैध निर्माण कर रह रहे थे। लोगों ने रेलवे ट्रैक को भी घेर रखा था। दो साल पहले भी रेलवे भूमि को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की थी और तभी से इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा था।
आरपीएफ के विमल कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान से पहले क्षेत्र में अनाउंसमेंट कराया गया। उसके बाद रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाया गया। इस अभियान से दो दिन पहले ही सभी को रेलवे की जमीन को खाली करने के निर्देश दे दिए गए थे।