Home » टोरेंट बिल माफ़ी को लेकर बिल में आग लगाकर राहुल-प्रियंका गांधी सेना ने किया प्रदर्शन

टोरेंट बिल माफ़ी को लेकर बिल में आग लगाकर राहुल-प्रियंका गांधी सेना ने किया प्रदर्शन

by admin

आगरा। मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बलकेश्वर चौराहे पर राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस ने क्षेत्रीय जनता के साथ लॉकडाउन काल के 3 माह के बिजली के बिल न माफ किये जाने से आक्रोशित होकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा टोरंट के बिजली के बिलों में आग लगाई और अपना आक्रोश व्यक्त किया साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि इस समय किसी तरह दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। व्यापार नौकरी खतरे में है। ऐसे में तीन माह का बिजली का बिल कैसे भरेंगे। सरकार गरीबों को राहत देने के लिए पैकेज की घोषणा कर रही है तो बिजली के बिल पर राहत क्यों नहीं दे रही। महिलाओं ने साफ कहा कि वे पिछले 3 महीनों के बिल नही भर पाएंगे। टोरंट लॉकडाउन के बाद से बिजली का बिल ले।

राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा कि लॉकडाउन में जब सबके रोजगार बंद थे किसी की कोई आमदनी का जरिया ना था गरीबों, मजदूरों व मध्यमवर्ग ने जैसे तैसे तीन महा अपने बच्चों का पेट पाला लेकिन अब टोरेंट पावर द्वारा लोगों के घरों पर 3 माह का बिजली का बिल भेज दिया गया जिससे लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। इस समय उनके पास खाने को पैसे नहीं है तो बिजली का बिल कहां से जमा करेंगे। प्रदेश सरकार को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए गरीब जनता का ख्याल रखना चाहिए और जनता का 3 माह का बिजली का बिल माफ कर राहत देनी चाहिए जिससे जनता के अंदर सरकार के प्रति विश्वास पैदा हो सके।

जिला अध्यक्ष विकास शर्मा का कहना था कि सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है। सरकार को गरीबों मजदूरों की तकलीफ ना दिखाई देती है ना सुनाई देती है। ऐसे में गरीब अपनी पीड़ा कहां बयां करें।

महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह भानु ने कहा कि प्रदेश सरकार अगर गरीबों मजदूरों में मध्यम वर्ग का 3 माह का बिजली का बिल माफ नहीं करती है तो हम गरीब जनता के हक की लड़ाई सड़कों से लेकर संसद तक लड़ेंगे, जब तक इनके बिल माफ नहीं हो जाता हम शांत नहीं बैठेंगे।

महिलाओं ने कहा कि बच्चों को खिलाने को रोटी नहीं है, बिजली के बिल जमा कहां से कराएं। सरकार और टोरेंट पावर गरीबों पर किसी प्रकार का बिल जमा करने के लिए दबाव ना बनाएं। अगर दबाव के चलते किसी गरीब मजदूर के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। सरकार जल्द गरीबों के हक में फैसला करते हुए 3 माह का बिजली का बिल माफ करें जिससे गरीब जनता राहत की सांस ले सके।

प्रदर्शन करने वालों में युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम, निर्मल निषाद, दिलीप कुंज, सतीश मादोरिया, लखन लाल राजोरिया, मनीष जुम्मनि, बॉबी तिवारी, रामचंद्र कुशवाहा, प्रेमपाल सिंह, इरफान कुरैशी, सानू कुरेशी, माया माहौर, लीलावती, सुमन देवी, रजनी सिंह, पुष्पा शर्मा, सुरेंद्र बोस आदि मौजूद रहे।

Related Articles