Home » एत्मादपुर रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की जान से हो रहा है खिलवाड़, मात्र 2 हज़ार के लिए नियम ताक पर

एत्मादपुर रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की जान से हो रहा है खिलवाड़, मात्र 2 हज़ार के लिए नियम ताक पर

by admin

आगरा। एत्मादपुर तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों को भी तार-तार किया जा रहा है और यह सब हो रहा है केवल चंद रुपयों की खातिर। एत्मादपुर तहसील में बने रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां बैठे रजिस्ट्रार साहब किसी की नहीं सुनते। मंगलवाल को रजिस्ट्री कार्यालय में 70 से 80 लोगों की भीड़ मौजूद थी और रजिस्ट्री के लिए मारामारी हो रही थी। यहां आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति की न तो थर्मल स्कैनिंग हो रही है नाही उसके हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं लोग तो बिना मास्क के घूमते हुए दिखाई दे रहे थे।

नियम है कि यदि आप की उम्र 60 वर्ष से कम है और आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड है तभी आपको कार्यालय के अंदर प्रवेश किया जाएगा लेकिन एत्मादपुर के रजिस्ट्री कार्यालय में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि मात्र ₹2000 की घूस देकर आप इस नियम से बच जाते हैं। ऑफ द रिकॉर्ड बात करने पर वहां मौजूद कई लोगों ने इस बात की हमें जानकारी दी और बताया कि यहां सभी इस बात से वाफ़िक है।

वहीं दूसरी तरफ रजिस्ट्रार अजय कुमार सिंह वहां मौजूद भीड़ से करीब 10 फीट की दूरी पर बैठे हुए थे लेकिन शायद उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं थी। जब रजिस्ट्रार साहब से सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियाँ के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने व्यस्तता दिखाते हुए बात करने से इंकार कर दिया।

वहीं इसके उलट एसडीएम कार्यालय पर चाक-चौबन्द व्यवस्था थी। मास्क लगे लोगों के हाथों को सेनिटाइज़्ड और थर्मल स्क्रीनिंग से जांच करने के बाद ही अंदर भेजा जा रहा था। हालांकि इस संबंध में जब एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि ये मामला उनकी जानकारी में नहीं है। रजिस्ट्रार से बात कर जल्द सुधार कराने के निर्देश दिए जाएंगे, साथ ही सभी नियमों का पालन भी कराया जाएगा।

Related Articles