Home » राहुल-प्रियंका गांधी सेना ने दिया धरना, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग

राहुल-प्रियंका गांधी सेना ने दिया धरना, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग

by admin

आगरा। राहुल-प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर डीजल पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के विरोध में राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस ने एक बार फिर आगरा जिला मुख्यालय पर धरना दिया। धरना दे रहे कार्यकर्ताओं ने पिछले प्रदर्शन की याद दिलाते हुए कहा कि अभी तक उनके पिछले ज्ञापन पर कोई सुनवाई न होने पर एक बार फिर पुनः बढ़ती महंगाई और तेल मूल्य वृद्धि की याद दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है। एक बार फिर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसीएम पंचम को ज्ञापन सौंपा गया और पेट्रोल-डीज़ल पर बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने को कहा गया।

सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा कि कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। गरीब मजदूर और किसान बहुत बेबस पर बेहाल हो चुका है।

मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने कहा पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि से केंद्र सरकार अपनी झोली भरने में लगी हुई है और गरीब को मरने के लिए उसके हाल पर छोड़ दिया है। जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा यह गूंगी बहरी सरकार है, उनके कानों में गरीबों, मजदूरों की आवाज नहीं पहुंच रही है जिसके कारण गरीब, मजदूर और किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहा है। महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह भानु ने कहा एक सप्ताह पूर्व भी हमने महामहिम के नाम पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर ज्ञापन दिया था परंतु अफसोस है कि उस पर अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। आज हम पुनः धरना देकर ज्ञापन दे रहे हैं जिसके माध्यम से हम सरकार को जगाना चाहते हैं। अगर अब भी सरकार नहीं जागी तो हमें विवश होकर जनता के साथ सड़कों पर उतर कर जनता के हित में पेट्रोल पंपों की तालाबंदी करना पड़ेगी।

धरने में मुख्य रूप से रमेश पहलवान, आरएस मोर्य एडवोकेट, डॉ एस पी माथुर, प्रेमपाल सिंह, रेखा मल्होत्रा, प्रदीप कटारा, परवीन अनीता, गुरुदयाल वर्मा, अजय उपाध्याय, युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम, इरफान कुरैशी, नदीम ठेकेदार, मनीष जुम्मानी, संदीप सिंह, शानू कुरैशी, स्वाति ऋषि, मीना वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles