Home » बिना पर परमीशन लगी महाराजा सूरजमल प्रतिमा को हटाए जाने पर जाट समाज में आक्रोश, प्रशासन ने दिया ये आश्वासन

बिना पर परमीशन लगी महाराजा सूरजमल प्रतिमा को हटाए जाने पर जाट समाज में आक्रोश, प्रशासन ने दिया ये आश्वासन

by admin

मथुरा। नारायण सर्किल पार्क में लगाई गई महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को हटा दिए जाने के बाद जाट समाज का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। रविवार को प्रशासन की इस कार्यवाही से नाराज जाट समाज के लोग बड़ी संख्या में डैंपियर नगर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े जाट समाज के नेता और कार्यकर्ता डैंपियर नगर में एकत्रित हुए और महापंचायत कर प्रशासन की इस कार्यवाही पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। सभी ने एक स्वर में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को दोबारा से पार्क में स्थापित करने की मांग की।

बताया जाता है कि 25 दिसंबर को महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस था। इससे एक दिन पूर्व 24 दिसंबर की रात को महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को किसी ने नारायण पार्क में स्थापित कर दिया। अगले दिन भगत सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जाट समाज के जनप्रतिनिधियों ने इस प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया। कुछ लोगों ने पार्क में इस तरह से प्रतिमा लगाने का विरोध करते हुए नगर निगम से शिकायत की। लोगों की शिकायत पर शनिवार दोपहर को नगर निगम अधिकारियों ने पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को हटा दिया और प्रतिमा को नगर निगम के हॉल में रखवा दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से जाट समाज में आक्रोश व्याप्त है।

रविवार को जाट समाज ने पंचायत कर साफ कर दिया कि जब तक इस पार्क में दोबारा महाराजा सूरजमल की प्रतिमा नही लगेगी यह आक्रोश थमेगा नही बल्कि प्रशासन की इस कार्यवाही के विरोध में आंदोलन होगा।

समाज के लोगों का कहना है कि इस पार्क में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर जिला अधिकारी से वार्ता हो गयी थी जबकि नगर निगम के नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति लगाना या मंदिर बनाना शासनादेश के खिलाफ है। निगम के पार्क में प्रतिमा लगाए जाने को लेकर भी कोई अनुमति नही ली गयी।

इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र को निर्देशित किया है कि वह रविवार को ही पार्क में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को स्थापित कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे। उनका कहना था के पार्क में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Related Articles