आगरा। वीडियो कांफ्रेंसिंग से निकाह कर कतर से आगरा आयी एक दुल्हन को इन्साफ पाने के लिए आगरा के थानों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। पीड़िता ने अपने उपर हुए अत्याचारों और जबरदस्ती वैश्यावृति कराने की शिकायत एसएसपी अमित पाठक की है लेकिन अभी तक उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़िता ने अब इन्साफ पाने के लिए सीधे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और डीजीपी को ट्वीट किया है। पीड़िता का कहना है कि मामला सभी के संज्ञान में है लेकिन राजनैतिक दबाब में कार्यवाही नहीं हो पर रही है।
कतर से आगरा की दूरी तय करने वाली परवीन ने बताया कि उनके पति आल इंडिया मुस्लिम के आगरा से शहर अध्यक्ष ख़ालिद मोहमद है। वो पिछले एक साल से मुम्बई में रह रही थी। उसके पति ने सारी जमा पूंजी ले ली और अब ईद के दौरान आगरा लाकर उसे होटल में रखा गया और वैश्यावृति को लेकर दवाब बनाने लगा। कई बार उसके कमरे में कई अनजान लोगों को भी सम्बन्ध बनाने के लिए भेज चुका है। विरोध करने पर मारपीट करता है और अनप्राकृतिक सेक्स भी करता है जिसके कारण जिंदगी नरक बन गयी है।
पीड़िता ने बताया कि 2014 में क़तर में उसकी मुलाकात मुस्लिम लीग के शहर अध्यक्ष ख़ालिद मो निवासी बालूगंज से हुई थी। उस समय पीड़िता एक कंपनी में कार्यरत है और उसके पति गवर्मेंट ऑफिसर है। ख़ालिद मौ0 ने अपने प्रेमजाल और बीबी की मृत्यु का झूठ बोलकर फोन पर ही निकाह किया था। निकाह भी ख़ालिद के जीजा और बहन ने कराया। लेकिन क़तर से मुम्बई आने पर सारी हक़ीक़त पता चली। ख़ालिद और उसके परिजन विरोध पर मारपीट करने लगे। ख़ालिद ने उसकी जमा पूंजी और सभी सोने चंडी के आभूषण के लिए और पैसे के लिए जबरदस्ती वैश्यावृत्ति में धकेल रहा है। उसका कहना है कि तुम मेरी बीबी नहीं ही क्योकि मेरी बीबी मेरे घर पर है।
फ़िलहाल पीड़िता ने ट्वीट करके अपनी समस्या से पुलिस और प्रदेश मुखिया को रूबरू कराया है लेकिन देखना होगा कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है।