Home » छावनी क्षेत्र में बिना एनओसी लिए एक ही रात में बना दी दीवार, रक्षा मंत्री से की शिकायत

छावनी क्षेत्र में बिना एनओसी लिए एक ही रात में बना दी दीवार, रक्षा मंत्री से की शिकायत

by pawan sharma

आगरा। आगरा छावनी क्षेत्र के मॉल रोड पर स्थित छावनी का  बंगला नंबर 33 सर्वे नंबर 419 मॉल का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। अब बंगला नंबर 33 के खिलाफ सहकारी बैंक के चेयरमैन राजा अरिदमन सिंह ने मोर्चा खोला है। रविवार को सहकारी बैंक के चेयरमैन राजा अरिदमन सिंह ने प्रेसवार्ता के माध्यम से आरोप लगाया कि बंगाल नंबर 33 को लेने वाले व्यक्ति द्वारा 2013 में कैंटोनमेंट बोर्ड से सांठगांठ करके अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल किए बिना ही रजिस्ट्री करा ली गई है। जिसकी शिकायत तत्कालीन छावनी विभाग के सम्पदा अधिकारी से की गयी लेकिन पिछले 5 साल में कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई है।

इस संबंध में सहकारी बैंक के चेयरमैन अरिदमन सिंह ने एक बार फिर सरकार के रक्षा मंत्री एवं थल सेना अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से शिकायत कर जल्द से जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किया है।

राजा अरिदमन सिंह का कहना था कि जिस बंगले पर विरोध था। उसकी चारों ओर नई बाउंड्री एक रात में ही बन गयी जबकि नवनिर्माण के लिए छावनी बोर्ड की NOC लेनी पड़ती है। इस बात से साबित होता है कि कहीं ना कहीं कैंटोनमेंट बोर्ड की इतनी बड़ी जमीन पर अनाधिकृत रजिस्ट्री कराना एवं उस पर अवैध निर्माण कराने का कार्य बिना किसी कैंटोनमेंट के बड़े अधिकारी के मिलीभगत से नहीं पूर्ण हो सकता।

Related Articles

Leave a Comment