Home » सड़क पर डिलीवरी, चिकित्सकों का नकारापन देखिए

सड़क पर डिलीवरी, चिकित्सकों का नकारापन देखिए

by pawan sharma

आगरा। शासन के बार बार कहने और निर्देश देने के बावजूद चिकित्सकों का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चिकित्सकों का नकारापन सामने आता है। कभी तीमारदारों से गाली गलौज तो कभी गंभीर हालत में मरीजों को भर्ती ना करने के लिए तीमारदारों से मारपीट के कई मामले सामने आए।

ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसने इंसानियत और मानवता को तार-तार कर दिया है। हाल ही का यह वीडियो एत्मादपुर से वायरल हो रहा है। एत्मादपुर के सी एच सी अस्पताल में गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए भर्ती होने गई जिसको लेकर अस्पताल में तैनात कर्मचारियों और चिकित्सक ने गर्भवती महिला को गंभीरता से नहीं लिया। दर्द से पीड़ित महिला अस्पताल के बाहर सड़क पर ही बैठ गई और बच्चे को जन्म दे दिया।

इस पूरे मामले के बाद गर्भवती महिला के परिजनों का आक्रोश भड़का। एत्मादपुर के सीएचसी अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों का नकारापन का वीडियो गर्भवती महिला के तीमारदारों ने बनाया और उसे वायरल कर दिया। सड़क पर जन्म देती गर्भवती महिला का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप है तो सवाल इस बात का भी है कि आखिरकार शासन के निर्देश के बावजूद चिकित्सक अपने नकारापन से बाज क्यों नहीं आ रहे।

अब देखना होगा कि ऐसे नाकारा चिकित्सकों के खिलाफ शासन क्या कार्यवाही करता है। ये वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है जो रविवार को वायरल हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment