आगरा।सोशल मीडिया पर तमंचेधारी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।
यह तमंचेधारी युवक मलपुरा थाना क्षेत्र के जारुआ कटरा का रहने वाला करतार बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर तमंचाधारी युवक हथियार का प्रदर्शन कर रहा है। कभी तमंचे में कारतूस डाला जाता है।
तो कभी बाहर निकाला जाता है। इस तरीके के वीडियो से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
कि लोकसभा चुनाव और आचार संहिता होने के बावजूद भी पुलिस इस तमंचे धारी युवकों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है। शहर में जब कोई बड़ी घटना या कोई वारदात हो जाती है।
उसके बाद में पुलिस जागती है। पुलिस उसके बाद जागती है । अभियान चलाए जाते हैं। और ऐसे तमंचेधारियों की धरपकड़ शुरू की जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि तमंचधारी युवक किस तरीके से तमंचा और कारतूस का खुलेआम प्रदर्शन कर रहा है।
इस वीडियो के आधार पर हम एक बात कह सकते हैं कि तमंचे धारी युवक पर पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है।
और जब कोई संगीन वारदात या कोई घटना हो जाती है। उसके बाद पुलिस कुंभकरण की नींद से जागती है।
पर अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमंचेभारी युवक पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।