आगरा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है तो आगरा शहर भी इससे अछूता नजर नहीं आ रहा है। आगरा शहर में भी इस आतंकी हमले को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आम जनमानस हो या फिर राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता, सभी लोग इस आतंकी हमले को कायराना बताते हुए पाकिस्तान और आतंकवादियों का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।
कैंट स्टेशन पर बने अटल चौक पर अटल चौक सेवा समिति के कार्यकर्ता और आम जनमानस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के प्रति अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठाई।
लोगों का कहना था कि अब समय आ गया है कि आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को घर मे घुसकर ही मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन का सिलसिला यहीं नहीं थमा। ट्रांस यमुना क्षेत्र में इस आतंकी हमले के विरोध में युवा सड़कों पर उतर आए। आतंकी हमले के विरोध प्रदर्शन के दौरान यह युवा किसी दल के नजर नहीं आए बल्कि भारत के एक आम नागरिक के रूप में सड़क पर था जिसके दिल मे इस हमले मारे गए शहीदों के लिए दर्द था। प्रदर्शन के दौरान इन युवाओं ने एकजुट होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ साथ आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के नारे लगाए तो वही पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इससे पहले सभी युवाओं ने जूते चप्पल से पाक के पुतले की पिटाई की और अपना आक्रोष व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने भारत सरकार से पाकिस्तान को खत्म करने की मांग उठाई। युवाओ का कहना था कि हमरे फौजी आतंकी हमले में मारे जा रहे है और हम चुप बैठे है लेकिन अब समय आ गया है कि हम आतंकवाद को ही जड़ से खत्म कर दें। अगर भारत सरकार ऐसा नहीं करती तो सेना को यह कदम उठाना चाहिए।