Home » तेज धमाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली, सेकंडों में उजड़ गया घर

तेज धमाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली, सेकंडों में उजड़ गया घर

by admin

आगरा। शनिवार देर शाम को तेज आंधी के साथ हुई बरसात ने 12 मई को आए तूफान की याद ताजा कर दी। तेज आंधी ने शहर में दर्जनों पेड़ को उखाड़ फेंका तो होर्डिंग भी सड़कों पर गिरे नजर आये। इस तेज आंधी और बरसात ने शहर में अपना कहर दिखाया। खंदारी क्षेत्र के मऊ रोड पर स्थित पुष्पकुंज एक्सटेंशन के एक घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने जोरदार धमाका हुआ और दो मंजिला मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के दौरान परिवार के कई लोग घर में ही मौजूद थे लेकिन कोई अनहोनी न होने से परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस और प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना किया है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार सहम गया है।

खंदारी मउ रोड 25 पुष्पकुंज एक्सटेंशन में व्यापारी संजय कपूर का परिवार रहता है। शनिवार को दोपहर तीन बजे जब आगरा में मौसम बदला तो अचानक उनके घर पर तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि पूरा घर हिल गया।घर की खिड़कियों के शीशे टूटकर फर्स पर गिर गए तो फ्लोर का बड़ा हिस्सा नीचे आकर लटक गया। घर का फर्श टूटकर उखड गया। घरेलू उपकरणों में आग लग गई। यह सब देखकर परिवार के लोग सदमे में आ गए।

घटना के दौरान घर में मौजूद लोगों ने बताया कि इस लगा कि किसी ने घर पर बम फेंक दिया हो। सभी अपनी जान बचाने के लिए एक जगह छिप गए और संजय को फोन कर पूरी जानकारी दी। व्यापारी संजय कपूर ने बताया कि वो घटना के दौरान अपने प्रतिष्ठान पर थे। घर से सूचना मिलते ही पुलिस को फोन किया और खुद भी घर पहुँच गए। परिवारीजनों ने बताया कि घर पर आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुँची पुलिस ने भी पूरे घर का निरीक्षण किया और रिपोर्ट बनाई जिसे प्रशासन को देने की बात कही।

क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि यह उनका पहला अनुभव था जिसने उन्हें बुरी तरह से डरा दिया है। लोग समझ नहीं पा रहे कि कुछ सेकंडो में कैसे घर उजड़ गया।

Related Articles

Leave a Comment