Home » पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत का हुआ चुनाव, जीवतराम करीरा अध्यक्ष तो हेमंत भोजवानी बने महामंत्री

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत का हुआ चुनाव, जीवतराम करीरा अध्यक्ष तो हेमंत भोजवानी बने महामंत्री

by admin
Pujya Sindhi Central Panchayat elections were held, Jivatram Karira became the President and Hemant Bhojwani became the General Secretary

आगरा। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा की एक चुनावी बैठक न्यू शाहंगज के श्री कृष्ण भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में 14 सिंधी पंचायतों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से जीवतराम करीरा को पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत का अध्यक्ष चुना। विभिन्न मौहल्ला पंचायत से जुड़े पदाधिकारियों ने जीवतराम का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। जीवतराम करीरा ने कहा कि ‘वह हमेशा समाज को एकजुट रखने का कार्य करेंगे।’

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा की एक आवश्यक बैठक श्री कृष्ण वाटिका शाहगंज पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवित राम करीरा की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में सिंधी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में बंधुओं ने हिस्सा लिया। बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के आगामी चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज ही हाउस में 3 पदों के चुनाव कराने जाने की बात कही जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। अध्यक्, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव कराए जाने हेतु प्रक्रिया हुई। चुनाव अधिकारी समाजसेवी टेकचंद चिवरानी को बनाया गया।

श्रीकृष्ण भवन में आयोजित हुई इस बैठक में विभिन्न सिंधी पंचायतों से आये लोगों ने सर्वसम्मति से हेमन्त भोजवानी को सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा का महामन्त्री चुना। हेमन्त भोजवानी ने कहा कि ‘वह पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा के साथ मिलकर समाजहित पंचायत को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।’

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा जल्द ही एक बैठक कर पंचायत की कार्यकारणी के बाकी सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से समाज के जिम्मेदार लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपेगी।

Related Articles