Home » भूगर्भ जल बचाने को प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाया ये सराहनीय क़दम

भूगर्भ जल बचाने को प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाया ये सराहनीय क़दम

by admin

आगरा। शहर में बढ़ते जा रहे जल संकट से निपटने और जल संरक्षण के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ परिषदीय विद्यालयों में जल बचाओ, जीवन बचाओ अभियान चला रहा है।

इस अभियान के तहत सभी सरकारी स्कूलो में बच्चों के साथ सीधे संवाद किया जा रहा है लेकिन प्राथमिक शिक्षक संघ इतनी कवायद से ही सन्तुष्ट नहीं है। प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग है कि नगर क्षेत्र आगरा के हर प्राथमिक और परिषद विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाया जाये।

अपनी इस मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ, आगरा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा अर्चना गुप्ता से मुलाकात की और जल संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए प्राथमिक व परिषदीय स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर मंत्री राजीव वर्मा का कहना था कि बरसात के समय में सभी विद्यालयों की छतों का पानी नालियो में चला जाता है। रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लग जाने से यह पानी व्यर्थ नहीं जायेगा और वाटर हार्वेस्टिंग के जरिये भूगर्भ में जल संचित होगा।

संयुक्त मंत्री निधि श्रीवास्तव ने कहा कि अगर अभी से भूगर्भीय जल के बारे में न सोचा तो भविष्य में इसके गम्भीर परिणाम हो सकते है। इसलिये बच्चों और उनके अभिवावकों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment